ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में कल शाम एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक, गंजाम जिले के भंजनगर थाना क्षेत्र के तुलसीपल्ली के पास कल शाम भंजनगर-दासपल्ला मार्ग पर एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों की पहचान पहचान गोलपड़ा गांव के भोला प्रधान और कांटाधोल गांव के लोकनाथ स्वाईं के रूप में बतायी गयी है। इसी ट्रक की चपेट में दूसरी बाइक सवार तीन युवक भी आ गए। सड़क किनारे पड़े इन युवकों को गंभीर चोटें आई हैं और इन्हें भंजनगर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक का चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया है।
Tags three injured in road accident #ganjam two killed
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …