संबलपुर। संबलपुर रेल मंडल में जारी आधुनिकीकरण कार्य हेतु राउरकेला-पुरी-राउरकेला पैसेंंजर को 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को दोनों दिशाओं से स्थगित कर दिया गया है। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इसी प्रकार दुर्ग-विशाखापतनम पैसेंजर ट्रेन 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च को स्थगित रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम-दुर्ग पैसैंजर 13 मार्च, 20 मार्च एवं 23 मार्च को स्थगित रहेगी।
Tags news of sambalpur
Check Also
ओडिशा में कोरोना के 24 नए पाजिटिव मामले
सक्रिय मामलों की संख्या 98 हुई भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविद-19 के सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे …