संबलपुर। हीराकुद कालोनी स्थित पतंजलि योग केन्द्र में कोरोना वायरस पर विशेष सचेतनता शिविर लगाया गया। प्रदेश महिला पतंजलि योग केन्द्र की प्रभारी श्रीमती जे गिरिजा देवी की अध्यक्षता में हुए इस शिविर में जानेमाने नाटककार ब्रजेन्द्र कुमार नायक विशेष अतिथि के तौरपर शामिल हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री नायक ने कोरोना वायरन के नुकसान एवं इससे सावधान रहने की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया। सचेतनता शिविर के संचालन में पतजलि योग केन्द्र के सदस्य प्रशांत मेहेर, पदमिनी मुंडा, सस्मिता ओराम, सुशांत साहू, अंजना, जगन्नाथ महापात्र समेत अन्य कार्यकर्ताओंं ने सक्रिय सहयोग किया। शिविर में उपस्थित लोगों को तुलसी के उपयोग की बारिकियों की जानकारी भी प्रदान की गई।
Tags news of sambalpur
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …