भुवनेश्वर. पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर की धनराशि को यस बैंक में रखे जाने को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने इस मामले में कानून मंत्री व मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करने के साथ-साथ इसके पीछे शामिल लोगों की पहचान करने व कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि पुरी के श्रीमंदिर के फाउंडेशन फंड के अध्यक्ष स्वयं मुख्यमंत्री हैं. श्रीजगन्नाथ टेंपल एक्ट के तहत किस बैंक में मंदिर की धनराशि रखी जाएगी, उसके लिए विधि विभाग से अनुमोदन लेना आवश्यक है, लेकिन श्रीमंदिर प्रशासन ने अपनी धनराशि को किसी सरकारी बैंक में रखने के बजाय एक निजी बैंक यस बैंक में रखा. 2017 से यस बैंक की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. इस बात का अंदाजा था. इसके बाद भी श्रीमंदिर प्रशासन ने मार्च 2019 में 592 करोड़ रुपये की राशि कैसे रखा गया. उन्होंने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए तथा इसमें शामिल सभी लोगों को जांच के दायरे में लाया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
Tags news of bbsr
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …