खोरीबाड़ी- घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों एवं वाहन चालकों को कोरोना वायरस के बारे के जागरूक कर रही है. इस संबंध में घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी एसआई संजीव दत्त ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर आज जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों में लीफलेट बांटे जा रहे हैं. साथ ही वाहन चालकों को भी लीफलेट देकर जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता कार्यक्रम में घोषपुकुर ट्रैफिक पुलिस के पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
Tags News of west Bengal
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …