बालेश्वर. जिले के बालियापाल थाना क्षेत्र के खालमुहाणी चौक के निकट रविवार सुबह दो बाइक के बीच सीधी टक्कर हो जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो की पहचान शंकर पंडित व गंगाधर पात्र के रुप में हुई है, जबकि तीसरे मृतक का परिचय नहीं मिल पाया है. शंकर व गंगाधर का घर पास के सान मइँसाडी गांव में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर व गंगाधर बाइक के जरिये अपने गांव से बालियापाल जा रहे थे. तभी सामने से आ रही एक बाइक के साथ उनकी सीधी टक्कर हो गई है. इस कारण घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच कर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Tags news of baleswar
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …