भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना क्षेत्र में कार्य करने के दौरान करंट लगने के कारण एक महिला निर्माण श्रमिक की मौत हो गई। यह घटना धर्मशाला थाना क्षेत्र के पही गांव में घटी। मृतक महिला का नाम तिल बेहेरा है। वह केन्दुझर जिले के गंडबरेई गांव की रहने वाली थी। उन्हें करंट लगने के बाद तुरंत कोठिडिह स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Tags news of jajpur
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …