संबलपुर। कोरोना के संदेह में वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में एक और मरीज को दाखिल किया गया है। मरीज का नाम शिवाली गणेश बताया गया है तथा वह सोनपुर जिले के डुंगरीपाली का रहनेवाला है। बताया जाता है कि मरीज दुबई में काम करता था। कोरोना की भयावता बढ़ते ही वह स्वदेश लौट आया। एहतियात के तौरपर उसे वीएसएस मेडिकल में दाखिल कराया गया है। मरीज का इलाज कर रहे डा. सुदर्शन पोथाल ने बताया कि मरीज के रक्त का नमूना बहुत जल्द कोलकात्ता भेजा जाएगा। जिसके बाद ही वास्तवित तौरपर कुछ कहा जाएगा। फिलहाल मेडिकल के एक आइसोलेटेड वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …