भुवनेश्वर. आगामी 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन को लेकर सामाजिक न्याय अभियान के संयोजक अक्षय कुमार मलिक ने मुख्यमंत्री तथा बीजद के मुखिया नवीन पटनायक को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में संख्या की दृष्टि से देखें तो बीजद के चार प्रत्याशी राज्यसभा में जाना तय है. इसमें एक -एक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग तथा एक अल्पसंख्यक वर्ग के प्रत्याशी को मुख्यमंत्री राज्यसभा में भेजें.
Tags news of odisha
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …