भुवनेश्वर. राज्य में वर्तमान तक 115 करोना वायरस संदिग्धों की पहचान की गई है. उन्हें होम आइसोलेशन में रखने का परामर्श दिया गया है. उनकी नियमित रुप से स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है. मेडिकल एजुकेशन एवं ट्रेनिंग के निदेशक डा सीबीके मोहंती ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लोगों को इस बारे में जागरुक किया जाएगा. वीडियो फर्मैट में उन्हें जागरुक किया जाएगा. इसके लिए गाइडलाइन तैयार की गई है.
Tags news of odisha
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …