संबलपुर। शराब पीकर पुलिस वाहन चला रहा पुलिस कांस्टेबल भी यातायात कर्मचारियों के जाल में फंस गया। जब उसने चालान को लेकर बहसबाजी आंरभ किया तो उसके मूंह से शराब की गंध आने लगी। अंतत: यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों ने विशेष मशीन से जांच किया तो सारी हकीकत सामने आ गई। पहले तो उसका चालान काटा गया। जब एसपी को इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उस कांस्टेबल को नौकरी से निलंबित कर दिया है। आरोपी कांस्टेबल का नाम दिलीप नाग बताया गया है तथा वह धनुपाली थाना के अधीन संचालित भूलियापाड़ा पुलिस चौकी में तैनात था।
Tags news of sambalpur
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …