-
मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. गंजाम जिले के खलिकोट एकक विश्वविद्यालय की अवसंरचना को छह माह में सुधारें. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल ने ब्रह्मपुर के उपजिलाधिकारी से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. इस बारे में जानकारी देते हुए मिश्र ने बताया कि राज्य सरकार ने 2015 में बिना किसी अवसंरचना के खलिकोट महाविद्यालय को क्लस्टर विश्वविद्यालय के रुप में घोषणा की थी. यह केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया गया था, लेकिन अब इसकी मान्यता समाप्त कर दी गयी है तथा इसके अधीन आने वाले पांच महाविद्यालयों को फिर से ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के अधीन ला कर इसे एकक विश्वविद्यालय के रुप में परिवर्तित कर दिया गया है, लेकिन इस नये एकक विश्वविद्यालय में भी अवसंरचना जैसे भवन व शिक्षकों की कमी है. यदि इस नये विश्वविद्यालय में संरचना न हो तो आगामी दिनों में यहां के छात्रों के जीवन अंधकारमय हो सकता है.
Tags news of bbsr
Check Also
राज्य में खुलेंगे 106 नए उच्च माध्यमिक विद्यालय
बारहवीं कक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला भुवनेश्वर। राज्य सरकार इस साल …