खोरीबाड़ी । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानन्द राय आज एसएसबी 19वीं बटालियन के मुख्यालय पहुंचे, जहां रानीडांगा एसएसबी डीआइजी अमित कुमार तथा 19वीं वाहिनी के कमांडेट मितुल कुमार ने बुके प्रदान कर अभिवादन किया। एसएसबी 19वीं बटालियन के कमांडेट मितुल कुमार ने केन्दीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय को वाहिनी के द्वारा उपलब्धियों तथा विभिन्न कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया गया। इस अवसर पर मुख्यालय में एक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि एसएसबी भारत, नेपाल तथा भारत-भूटान की खुली सीमा पर रहकर देश की सुरक्षा के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों को उचित ढंग से अंजाम दे रही है। बल कर्मियों का मान बढ़ाया तथा जोश के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने का प्रेरणा दिया । सम्मेलन के दौरान एसएसबी सिलीगुड़ी फ्रंटियर आईजी एस बन्धोपाध्याय ने उनका सम्मान कर भेंट के तौर पर मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एसएसबी फ्रंटियर सिलीगुड़ी आईजी एस बन्धोपाध्याय, रानीडांगा डीआइजी अमित कुमार, किशनगंज एसपी कुमार आशीष, एसएसबी 19वीं वाहिनी के कमांडेट मितुल कुमार, 12 वीं बटालियन कमांडेट सुभाष नेगी, 19वीं बटालियन मेडिकल कमांडेट सीके दास, जिला भूअर्जन पदाधिकारी राशिद आलम, उप कमांडेट कोजा राम लोमरोर, नवीन कुमार राय के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
Tags News of ssb
Check Also
अंफान को लेकर गृहमंत्री ने ममता और नवीन से बात की
हर मदद का दिया आश्वासन – ओडिशा में एनडीआरएफ फैला रहा है जागरुकता – पुरी,बालेश्वर, …