भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों सामान्य फेरबदल किया है. वर्तमान में वाणिज्य व परिवहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे डा प्रमोद मेहर्दा राज्यपाल के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह अभी तक राज्यपाल के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे मधुसूदन पाढ़ी भूमि रिकार्ड व सैटलमेंट विभाग के कमिश्नर के रुप में कार्य करेंगे. इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.
Tags news of bhubneshwar
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …