-
3.5 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल
-
कला में सर्वाधिक 2 लाख 20 हजार छात्र-छात्राएं
-
सभी 1143 परीक्षा केन्द्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
भुवनेश्वर. राज्य में माध्यमिक उच्च शिक्षा परिषद (सीएचएसई) ओडिशा द्वारा संचालित होने वाले प्लसस-टू की परीक्षाएं आगामी तीन फरवरी से शुरू होंगी. इसमें कुल तीन लाख 50 हजार 800 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए पूरे राज्य में 1143 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षा में प्रश्नपत्रों को लीक होने से रोकने के लिए, नकल पर पूरी तरह रोक लगाने तथा सही रुप से संचालित करने के लिए अनेक कदम उठाय़े गये हैं. सीएचएसई के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पटनायक ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा तीन मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक चलेगी. दोनों रेगुलर व एक्स रेगुलर परीक्षाओं में कला विषय़ में सर्वाधिक दो लाख 20 हजार 437 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैंठेंगे. इसी तरह विज्ञान में 97 हजार 566, वाणिज्य में 25 हजार 785 व वोकेशनल में सात हजार 32 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के परिचालन के लिए 202 एग्जाम मैनजमेंट हब बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए थ्योरी परीक्षा के प्रश्न पत्र भेजे जा चुके हैं. दूसरे चरण में प्रश्नपत्र 11 मार्च को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि नकल पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारू रुप से करने के राज्य में तीन जोनल कार्यालय बारिपदा,ब्रह्मपुर व संबलपुर में स्थापित किया गया है.
Tags news of bbsr
Check Also
जाली सर्टिफिकेट मामले की उपयुक्त जांच हो – नरसिंह मिश्र
भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र …