ढेंकानाल– जिले के भुवन प्रखंड के बाउंशकण माटिया साही में बीती रात आग लगने के कारण 13 कमरे जलकर राख हो गये हैं. इसमें भारी नुकसान हुआ है. आग लगने के बारे में जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आग लगने के कारण के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पायी है. आग लगने के कारण धनु प्रधान के दो कमरे, शरत प्रधान के दो कमरे, कार्तिक प्रधान के तीन कमरे, नारायण प्रधान के दो कमरे व विश्वनाथ प्रधान के चार कमरे राख हो गये हैं.
Tags news of dhenkanal
Check Also
ओडिशा में कोरोना के 24 नए पाजिटिव मामले
सक्रिय मामलों की संख्या 98 हुई भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविद-19 के सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे …