-
शामिल होंगी एक हजार महिलाएं
भुवनेश्वर. राज्य महिला आयोग की ओर से रविवार को भुवनेश्वर में एक पदयात्रा पॉवर वॉक का आयोजन किया जाएगा. राज्य की महिला व शिशु कल्याण मंत्री टुकुनी साहू इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम पांच बजे बीजू पटनायक चौक से यह पदयात्रा शुरू होगी. यह शिशु भवन चौक और मास्टर कैंटिन होते हुए इंदिरा गांधी पार्क पहुंचेगी. इसमें एक हजार से अधिक महिला शामिल होंगी.
Tags news of bbsr
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …