संबलपुर। मानेश्वरके गुलुंडा चौक में हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्तिकी मौत हो गई। मृतकका नाम पीतांबर नायक बताया गया है तथा वह गुलुंडाका ही रहनेवाला था। मामलेकी खबर पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतककी लाशका पंचनामा बनानेके बाद पोस्टमॉटमके लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्जकिया है और आगेकीकार्रवाईकी जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले मेंकिसीकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Tags news of sambalpur
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …