भुवनेश्वर. विधानसभा में बुधवार को अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग की ओर से शिक्षक नियुक्ति को लेकर निकाले गये त्रुटिपूर्ण विज्ञापन को रद्द कपने की मांग की गई. विपक्षी भाजपा व कांग्रेस के विधायकों ने यह मांग की. बुधवार को शून्यकाल में भाजपा विधायक नाउरी नायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्रकाशित विज्ञप्ति में आदिवासी बहुल जिलों में वहीं के उम्मीदवार आवेदन करने की बात कही गई है, लेकिन संबलपुर जिले में राज्य के समस्त हिस्सों से उम्मीदवार आवेदन करने की बात कही गई है. इस गलती के कारण इस विज्ञापन को रद्द किया जाए. उन्होंने कहा कि इससे साथ संबलपुर जिले में वहीं के उम्मीदवार आवेदन कर सकने का उल्लेख कर नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित किया जाए. कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने भी उनके इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह नियुक्ति जिला आधारित होना चाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग के मंत्री को निर्देश दिया कि वह इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करें.
Tags news of bbsr
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …