भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री राहत कोष से चिकित्सा के लिए सहायता कराने के लिए एक हजार रुपये रिश्वत लेते हुए केन्द्रापड़ा जिले के महाकालपड़ा प्रखंड के वरिष्ठ क्लर्क चंद्रकांत हांसदा को विजिलेंस ने रंगेहाथों पकड़ लिया है. विजिलेंस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने ब्रेन ट्यूमर मरीज के परिजनों से एक हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. मरीज के परिजनों ने इस संबंध में विजिलेंस में शिकायत दर्ज करायी थी. आज जब उन्होंने रिश्वत की राशि ली, तब वहां उपस्थित विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया.
Tags News of Kendrapada
Check Also
Reliance Foundation announces 10-point relief measures for Odisha train accident affected; mobilises disaster management team to aid relief efforts
Bhubaneswar: “It is with immense sorrow and a heavy heart that I extend my deepest …