भुवनेश्वर. गंजाम जिले में पुआल में आग लगने के कारण तीन बच्चों की मौत हो जाने के मामले में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि गंजाम जिले के पोलसरा में खेल रहे बच्चों के झुलस कर मृत्यु होने के मामले में वह दुःखी हैं. घायल बच्चे की आरोग्य़ की कामना करने के साथ-साथ उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्य़क्त की है कि इस दुःखद घड़ी में धैर्य रखने के लिए भगवान साहस प्रदान करे.
Tags news of ganjam
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …