Breaking News
Home / Odisha / मातृशक्ति कटक के बैनर तले शंखनाद

मातृशक्ति कटक के बैनर तले शंखनाद

  • कई महिला समितियों की एक साथ सभा में दिखी उपस्थिति

  • सालभर के कार्यों की रुपरेखा तय

हेमन्त कुमार तिवारी, कटक

कभी कटक मारवाड़ी समाज की हिस्सा रही मातृशक्ति के बैनर तले एक शंखनाद सुनाई दी. इस दौरान कटक की कई समितियों की सदस्याओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सालभर की रुपरेख तय की और साथ चलने का निर्णय लिया. कटक मारवाड़ी समाज की नई टीम के चयन के बाद मातृशक्ति का नाम बदलकर नारी शक्ति प्राकोष्ठ कर दिया गया. अब कल मातृशक्ति के बैनर तले एक बैठक हुई. यह बैठक मातृशक्ति कटक एवं कटक की सभी महिला समिति की पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सभा सम्पति मोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय मारवाड़ी क्लब में सम्पन्न हुई. इसमें आने वाले समय में सम्पादित होने वाले कार्यों पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम, स्थानीय महिलाओं एवं बच्चों के लिए कवि सम्मेलन, महिलाओं व लड़कियों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर क्लास, योगा क्लास , पारिवारिकि समस्याओं की काउन्सिलिंग द्वारा समाधान इत्यादि कार्य क्रम सम्पादित किए जाएँगे. इसमे मुख्य रूप से 8 मार्च महिला अंतराष्ट्रीय दिवस पर किये जाने वाले कार्यों के लिए चर्चा की गई.

विशेष रूप से तेरापंथ महिला मंडल की ओर से सुबह 8 बजे से महिला सशक्तिकरण बाइक रैली होगी, जिसमें उन्होंने कटक की महिलाएं बहुएं एवं बेटियों को भाग लेने का अनुरोध किया है. रैली के पश्चात काठगड़ा साही तेरपंथ भवन में सभा का आयोजन होगा. मातृशक्ति एवं कटक की सभी महिला समिति की तरफ से 8 मार्च विश्व महिला दिवस शाम 4 बजे महिला सशक्तिकरण हेतु महिला सम्मान समारोह आयोजित होगा. 3 मार्च को अग्रवाल महिला समिति कटक के नेतृत्व में महिलाओं एवं बच्चो के लिए शाम 3 बजे से गीता ज्ञान मंदिर में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता (childhood sports with great twist) आयोजित होने जा रहा है, जिसमें सभी वर्ग की महिलाएं एवं बच्चे भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं. अखिल भारतीय महिला समिति कटक एवं कटक सृजनसाखा की ओर से भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सीडीए शाखा, तेरापंथ महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल ,मारवाड़ी युवा मंच सृष्टी शाखा, लायंस क्लब आफ कटक पर्ल, लायंस क्लब  आफ कटक वेल्वेट, कटक वेल्वेट सेंटेनियल, लायंस क्लब आफ कटक ग्रेटर, लायंस क्लब आफ कटक पेंटलस,अन्नपूर्णा गौशला, गोपाल कृष्ण गौशाला, नंदगँव गौशाला, डिवाइन लाइफ स्टाइल, पीठापूर महिला समिति इत्यादि सभी समितियों के पदाधिकारी ने उपस्थित रहकर आने वाले समय में सम्पादित किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए सक्रियता पूर्वक विचार विर्मश में भाग लिया.

आज की सभा में मुख्य रूप से नीलम शाह, रेणु गर्ग, सरला सिंघी, भक्ति, इंद्रा लुनिया, सुमन बेताला, शशि बिनायकिया, सायर सिंघी, ललिता सिंघी, विनोद नहाटा, कविता खटेड़., मंजू सिपानी, निर्मला पुगलिया, कृष्णा हरलालका, रिंकी चन्नानी, संतोष चांडक, प्रतिभा सिंघी, मंजू पटावरी, किरण चौधरी, संतोषी चौधरी, रमा बजाज, संगीता ज्योतकी, विमलेश खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल, बीना अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, श्वेता शाह, शीतल आर्या, उषा लाड्सरिया, सरोज अग्रवाल, उषा मूंधड़ा, शशि डोंगरा, पिंकी मोड़ा, रिया गोयल, अंजली टेकरीवाल, सुनीता साबू, संजू गोएंका,लक्ष्मी मित्तल, अल्का सिंघी, नीलम मोड़ा इत्यादि सभी ने उपस्थित रहकर अपने सुझाव रखे.

सभी समितियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए आश्वासन दिया कि कटक की सारी महिला समिति सदैव एकजुट होकर समाजहित कार्यो को सम्पादित करती रहेंगी. बहुत ही सकारात्मक माहौल में सभा का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन कल्पना जैन ने किया.

About desk

Check Also

रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram