-
दक्षिण- पश्चिम पुलिस रेंज के जिलों में कानून व्यवस्था पर भी हुआ मंथन
भुवनेश्वर. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने शनिवार को भवानीपाटना में दक्षिण- पश्चिम पुलिस रेंज के जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति व माओवाद विरोधी अभियान के बारे में समीक्षा की. इस बैठक में कोरापुट, मालकानगिरि, रायगड़ा, कलाहांडी, नुआपड़ा व नवरंगपुर जिले के बारे में चर्चा की गई. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में साउथ-वेस्टर्न रेंज के डीआईजी साफिन अहमद, एडीजी ला एंड आर्डर आरपी कोचे, आईजी आपरेशन अमिताभ ठाकुर, खुफिया डीआईजी आरके शर्मा तथा कंधमाल, कलाहांडी व रायगड़ा के एसपी उपस्थित थे. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी अहमद ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने माओवाद विरोधी अभियान के बारे में विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने कहा कि समस्त विकास कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए और पुलिस को इन कार्यों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से समस्त प्रकार की सहायता प्रदान करनी चाहिए. इस बैठक में मो सरकार कार्यक्रम व फाइव-टी के कार्यान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई.
