भुवनेश्वर – हाथी व अन्य जंगली जानवरों द्वारा खेतों में फसलों की नुकसान के लिए मुआवजा राशि को बढ़ाया जाए । बीजद विधायक डा नृसिंह मिश्र ने विधानसभा में राज्य सरकार से यह मांग की है । शून्यकाल में डा साहु ने कहा कि वर्तमान में हाथी व अन्य जंगली जानवरों द्वारा खेतों में फसल की नुकसान के लिए मात्र 10 हजार रुपये की राशि प्रति एकड़ प्रदान की जा रही है । इसे बढ़ाकर 40 हजार किया जाए, क्योंकि वर्तमान की राशि अपर्याप्त है । उन्होंने कहा कि उनकी इस मांग को मानने के लिए राज्य सरकार को विधानसभा अध्यक्ष निर्देश दें ।
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …