भुवनेश्वर. पुरी जिले में एक नकली परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिय़ा है. आरोपित परीक्षार्थी पथरपड़ा हाईस्कूल के एक छात्र के लिए परीक्षा में बैठा था. उसका परीक्षा केन्द्र कनक दुर्गा हाईस्कूल में था, जहां उसे पकड़ा गया है. इस बारे में विद्यालय प्रशासन द्वारा थाने में सूचित किये जाने के बाद पुरी सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि उसने मूल परीक्षार्थी के फोटो को एडमिट कार्ट में बदल कर परीक्षा में बैठ रहा था.
Tags news of bbsr
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …