संबलपुर। भाभी की पिटाई करनेवाले एक युवक को जेल यात्रा करनी पड़ी है। यह घटना रेढ़ाख्रोल के गोविंदपुर गांव में हुई। आरोपी का नाम सुशील वादी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद को लेकर देवर एवं भाभी के बीच बहसबाजी आरंभ हो गई। इस दौरान देवर तैश में आ गया और उसने भाभी की बेदम पिटाई कर दिया। रेढ़ाखोल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Tags news of sambalpur
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …