-
650 सड़कों का होगा निर्माण
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 में राज्य में 650 सड़कों के लिए योजना तैयार की गई है तथा इसके लिए 1615.51 करोड़ रुपये की धनराशि केन्द्र सरकार से प्राप्त हुई है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सुशांत सिंह ने विधायक मनोहर रांधारी द्वारा इस संबंध में पूछे गये सवाल के उत्तर में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताय़ा कि इसमें से नौ सड़कों का काम पूरा हो चुका है. 627 सड़कों के निर्माण का काम चालू है. इसी तरह 14 सड़कों के निर्माण के काम ( कोर्ट केस व अन्य कारणों में) देरी हो रही है.
Tags news of bbsr
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …