भुवनेश्वर. जंगली जानवरों के हमले या प्राकृतिक आपदा के कारण हुई मौत या घायल लोगों के परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाए. शून्यकाल में विधायक विष्णुदत्त राउतराय ने यह मांग की. राउतराय ने कहा कि सांप के डंसने या फिर हाथियों के हमले में मारे जाने या घायल होने, बिजली गिरने या डूबने के कारण मौत होने पर उनके परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है. बिजली के करंट लगने के कारण मौत होने या फिर घायल होने की स्थिति में मुआवजा प्रदान किये जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए.
Tags news of bhubneshwar
Check Also
न्याय के वितरण के लिए फोरेंसिक चिकित्सा अनुशासन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
एम्स भुवनेश्वर ने मनाया “फोरेंसिक मेडिसिन डे” भुवनेश्वर, एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सच्चिदानंद …