भुवनेश्वर. राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित शिखरचंडी पहाड़ी से अधजले हालत में मिले युवक ने कल देर रात अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजधानी के नंदनकानन क्षेत्र के बालिपड़ा गांव निवासी अविनाश प्रधान के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि पहाड़ी से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इस बीच, पुलिस ने उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
Tags The half-burnt youth met with Shikharchandi died #bbsr
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …