भद्रक. जिले के तिहिड़ी प्रखंड के महरमपुर पंचायत के साथीबती गांव में कल आठ घंटे की मशक्कत के बाद एक तालाब से तीन फीट लंबे मगरमच्छ को निकाला गया. बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोगों ने गांव के तालाब में मगरमच्छ देखा था और वन विभाग को सूचित किया था. इसकी सूचना पाते ही मौके पर वन अधिकारियों और दमकलकर्मियों की टीम पहुंची और निरीक्षण के बाद बचाव अभियान शुरू किया. सबसे पहले चार मोटर पंपों से तालाब का पानी निकाला गया. स्थानीय तहसीलदार और सरपंच की निगरानी में आठ घंटे से अधिक समय तक बचाव अभियान चला. अंतत: स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को शाम को बचा लिया गया.
Tags Eight-hour campaign to save the crocodile #bhadarak
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …