संबलपुर। कुचिंडा के मुकुंद मैदान में मेरू उत्सव का आयोजन किया गया। अभय आर्ट अकादमी की ओर से आयोजित इस उत्सव में पारंपरिक लोकगीत एवं नृत्य का जमकर प्रदर्शन किया गया। उत्सव में कुचिंडा उपजिलाधीश विश्वरंजन नायक, एसडीपीओ राजकिशोर मिश्र, थाना प्रभारी प्रकाश कर्ण, अभय आर्ट अकादमी के अध्यक्ष पंकजिनी साहूु, रिंकू साहू एवं रवि नायक बतौर अतिथि शामिल हुए।
Tags news of sambalpur
Check Also
ओडिशा में कोरोना के 24 नए पाजिटिव मामले
सक्रिय मामलों की संख्या 98 हुई भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविद-19 के सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे …