भुवनेश्वर. राज्य सरकार नियोजन व रोजगार को लेकर श्वेत पत्र जारी करे. भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रोजगार के मामले में पूरी तरह विफल रही है. सरकार ने कितने लोगों को रोजगार दिया है, कितने उद्योगों की स्थापना की है, इसकी जानकारी देते हुए एक श्वेतपत्र दारी करे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास किसी प्रकार की योजना नहीं है. कुछ युवाओं को स्किल्ड कर देने से काम नहीं चलने वाला है. राज्य सरकार ने कितने उद्योंगों के साथ एमओयू किया था और उससे से कितनों ने काम किया तथा उसमें कितने रोजगार का सृजन हुआ, इसके बारे में लोगों को अवगत कराना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महात्मा गांधी नरेगा ठीक से कार्य नहीं कर रहा है. इस योजना को ठीक से राज्य सरकार कार्यान्वयन नहीं कर रही है.
Tags news of bhubneshwar
Check Also
अध्यापकों के कौशल विकास को शुरू होगा मालवीय मिशन – धर्मेन्द्र प्रधान
इंस्टीट्यूशनल मेकानिजम रिपोर्ट की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा भुवनेश्वर. देश के उच्च शैक्षणिक …