संबलपुर। भुवनेश्वर के उत्कल मंडप में रविवार को पुषपुनी भेंट उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अग्रणी सांस्कृतिक अनुष्ठान पश्चिम किरण की ओर से यह जानकारी दी गई है। अनुष्ठान की मीडिया प्रमुख रणजीता प्रियदर्शिनी, सचिव ओमेश्वर पटनायक, प्रेमसाय खुंटिया, नचिकेता दंता, जी जी शंकर एवं निवेदिता राय, रणबीर साहाणी एवं सुनील साहू के हवाले से बताया गया है कि इस कार्यक्रम के दौरान भुवनेश्वर के लोगों को संबलपुरी संस्कृति एवं परंपराओं से रूबरू कराया जाएगा। कार्यक्रम में अनेकों गणमान्य लोगों को आमंत्रित किए जाने की जानकारी उन्होंने दिया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
राज्य में खुलेंगे 106 नए उच्च माध्यमिक विद्यालय
बारहवीं कक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला भुवनेश्वर। राज्य सरकार इस साल …