भुवनेश्वर – भाजपा ने ओडिशा में ओबीसी वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी, उच्च शिक्षा तथा पंचायत व शहरी निकायों में 27 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की मांग की है। यह मांग पूरी नही होने की स्थिति में पार्टी आगामी 25 फरवरी से पूरे प्रदेश में ओबीसी जागरण अभियान चलायेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद खारबेल स्वाई ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
Tags news of bjp
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …