कटक- कटक बालियात्रा की अवधि को एक दिन बढ़ा दी गयी है । कटक के जिलाधिकारी भवानी शंकर चईनी ने यह जानकारी दी । उल्लेखनीय है कि कटक में कार्तिक पूर्णिमा के दिन से प्रारंभ हो कर यह बालियात्रा 7 दिनों तक चलता है । इस कारण इस बार यह 19 को समाप्त हो रहा था । प्रशासन ने इसे एक दिन और बढ़ाने का निर्णय किया है। ओडिशा में पहले लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन नाव के जरिये बाली द्वीप, इंडोनेशिया, जावा, सुमात्रा की यात्रा पर व्यापार करने के लिए जाते थे । उसे याद करने के लिए इसका आय़ोजन होता है । इसमें हजारों की संख्या में स्टाल लगाये जाते हैं तथा व्यापार होता है ।
Tags news of cuttack baliyatra
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …