संबलपुर। रेंगाली के रामचंद्रनगर में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान कीमती सामग्री चुरानेवाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेंगाली थाना प्रभारी सुरेश साहू से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का नाम निर्मल धानगुंडी, शिव नाग एवं प्रकाश सिंदरिया बताया गया है। तीनों आरोपी रेंगाली के ही रहनेवाले हैं। आरोपियों के पास से एक डीजे साउंड सिस्टम, फोनिक मशीन एवं एक बाइक बरामद किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दस फरवरी को ठेलकुली निवासी दयानंद पृष्टि की भांजी का विवाह रामचंद्रनगर में चल रहा था। इस दौरान आरोपियों ने वहां धावा बोला और दहेज के लिए संग्रहित सामग्रियोंं पर हाथ फेर दिया। घटना के दिन ही दयानंद ने रेंगाली थाना में इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज कराया था। रेंगाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तीन दिन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार लिया है। रेंगाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …