भुवनेश्वर. केन्द्रापड़ा जिले के मार्शाघाई थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पारादीप- हरिदासपुर रेलवे लाइन के दबने के कारण पास की दीवारों में दरार सामने आयी है. इस कारण स्थानीय लोग भयभीत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि धुमुका ग्राम पंचाय़त के मार्शाघाई जम्बू कैनाल के गोसेई बंध के निकट रेलवे ब्रिज के पास निर्माणाधीन रेल लाइन दब गयी है. इस कारण आस-पास के घरों में दरार दिख रही है.
Tags news of bbsr
Check Also
राज्य में खुलेंगे 106 नए उच्च माध्यमिक विद्यालय
बारहवीं कक्षा के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने का फैसला भुवनेश्वर। राज्य सरकार इस साल …