संबलपुर। अंईठापाली पुलिस ने प्राईवेट बस स्टैंड में चलाए जा रहे एक जुआ अड्डा में छापा मारकर चार जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम विक्की चटर्जी, कंदर्प नायक एवं विश्वामित्र जाल बताया गया है। चौथा आरोपी नबालग है, इसलिए उसका नाम गुप्त रखा गया है। पुलिस ने अड्डा से नगद 3 हजार 180 रूपया एवं तास का बंडल बरामद किया है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Tags news of sambalpur
Check Also
मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने संभाला सेवा का मोर्चा, एक लाख से अधिक भक्तों को कराया भोजन
पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने …