भुवनेश्वर. एनडीआरएफ द्वारा मंगलवार को भुवनेश्वर में आयोजित दूसरा विमस्टेक आपदा प्रबंधन अभ्यास-2020 का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उद्घाटन किया. तीन दिनों तक चलने वाले तथा भुवनेश्वर व पुरी में होने वाले इस कार्यक्रम में पांच देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस अवसर पर अपने संबोधन में पटनायक ने कहा कि आपदा प्रबंधन के मामले में ओडिशा काफी आगे है. उन्होंने कहा कि 1891 से आज तक ओडिशा ने एक सौ तूफानों का सामना किया है. इन तूफानों के अनुभवों को लेकर ओडिशा ने इनका मुकबला करने में सफलता हासिल की है. 1999 में हुए भयंकर तूफान के बाद ओडिशा इसे लेकर काफी सतर्क रहा है. तूफानों में एक भी व्यक्ति की मौत न हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए ओडिशा में एक विशेष फोर्स का गठन किया गया है. उनके स्किल में बढोत्तरी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस कार्यक्रम हेतु पधारे प्रतिनिधियों का भुवनेश्वर में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस अभ्यास कार्यक्रम का थीम हेरिटेज स्थलों की प्राकृतिक आपदा के समय सुरक्षा. हमारे हेरिटेज को आगामी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि न केवल हमारे सांस्कृतिक पहचान हैं, बल्कि ये हमारी अर्थ व्यवस्था के भी ड्राइविंग फोर्स हैं.
इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ के डीजी सत्य नारायण प्रधान, राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी, राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस अभ्यास कार्यक्रम में बांग्लादेश. भारत, म्याँमार, श्रीलंका, नेपाल के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जबकि भूटान व थाईलैंड के प्रतिनिधि भाग नहीं ले रहे हैं.
Tags news of bbsr
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …