भुवनेश्वर. गत तीन-चार दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम खराब रहने व बारिश के बाद सोमवार को मौसम साफ रहा. बारिश न होने व आसमान से बादल छंटने के कारण मौसम विभाग ने रात के न्यूनतम तापमान में कमी होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों के येलो वार्निंग जारी की है. इन जिलों में ठंड बढने के साथ-साथ हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. इन जिलों में बालेश्वर, अनुगूल, झारसुगुड़ा, बलांगीर, संबलपुर शामिल हैं. इन समस्त जिलों के लिए शीतलहर के कारण आगामी 24 घंटों तक येलो वार्निंग जारी की गई है.
Tags news of bbsr
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …