संबलपुर। गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वरिष्ठ नागरिकों की जीवनी पर शोध करने का फैसला लिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय में व्यापक तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव उमाचरण पति से मिली जानकारी के अनुसार विश्व बैंक से मिले अनुदान पर विश्वविद्यालय में इसके लिए ओडिशा सेंटर फॉर केरियाट्रिक्स एंड जेरेंडालॉजी की स्थापना की गई है। इस केन्द्र के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक आवश्यकता एवं अन्य विषयों पर विस्तारित मंथन किया जाएगा। बताया जाता है कि इसके लिए विश्व बैंक की ओर से 1.3 करोड़ का अनुदान प्रदान किया गया है। आगामी 5 सालों तक विश्व बैंक विश्वविद्यालय का यह अनुदान देता रहेगा
Tags news of sambalpur
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …