भुवनेश्वर. ओडिशा में नयी मेमु सेवा का शुभारंभ किया जाएगा. केन्दुझरगढ़ पैसेंजर के बदले मेमु ट्रेन चलायी जाएगी. पूर्व तट रेलवे द्वारा यह जानकारी दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी माह 12 से भुवनेश्वर व केन्दुझरगढ़ के बीच 58425/58426 केन्दुझरगढ़-भुवनेश्वर-केन्दुझरगढ़ पैसेंजर ट्रेन के बदले मेमु ट्रेन चलाये जाने का निर्णय किया गया है. इस मार्ग में मेमु ट्रेन चलाये जाने के बाद पहले से चल रहे पैसेंजर ट्रेन को हटा लिया जाएगा. भुवनेश्वर से मेमु ट्रेन 12 फरवरी से केन्दुझरगढ़ से 13 फरवरी से चलाया जाएगा. इसी तरह अनुगूल-पुरी मेमु ट्रेन में चार अतिरिक्त कोचों को लगाया जाएगा तथा इसके साथ इसमें 16 कोच हो जाएंगे. अनुगूल व पुरी के बीच 68422/68421 पुरी-अनुगुल-पुरी मेमु ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर पूर्व तट रेलवे द्वारा चार अतिरिक्त बागियां स्थायी रुप से जोड़ने का निर्णय किया गया है. बढ़े हुए बागियों के साथ यह ट्रेन भुवनेश्वर से आगामी 11 फरवरी से व अनुगूल से 12 फरवरी से चलेगी.
Tags news of bbsr
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …