भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के मार्केट बिल्डिंग हिंसा के मामले में एक और आरोपित गोपीनाथ नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैपिटल थाना पुलिस ने गोपीनाथ को गजपति जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस कमिश्नर डा सुधांशु षडंगी ने ट्विट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उल्लेखनीय है कि गत 10 जनवरी की शाम को 30 से अधिक नकाबपोश लोग हाथों में लाठी लेकर अचानक आये तथा दुकानों पर हमला कर दिया. उन्होंने जिसे देखा उस पर हमला किया. लगभग 10 मिनट तक यह तांडव चला. इसके बाद वे फरार हो गये थे. इस हमले में 30 से अधिक रेहड़ी वाली दुकानों को नुकसान पहुंचा. इसमें दो दुकानदारों को चोटें आयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें लाखों रुपये के सामान भी नष्ट हो गया था.
Tags news of bbsr
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …