भुवनेश्वर. ओडिशा में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण सोरेन और उनकी पत्नी देवला सोरेन सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गए हैं.सोरेन को पार्टी के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास की मौजूदगी में बीजद में शामिल किया गया. भाजपा के पूर्व विधायक सोरेन के साथ 48 भाजपा कार्यकर्ताओं व उनकी पत्नी देवला सोरेन, जो मयूरभंज जिले के जशीपुर ग्राम पंचायत की सरपंच हैं, भी भुवनेश्वर में पार्टी कार्यालय में बीजद में शामिल हुईं.
लक्ष्मण सोरेन सन् 2000 में बहलदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर राज्य विधान सभा के लिए चुने गए थे. हालांकि 2004 में भाजपा से टिकट ना मिलने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए और विधानसभा चुनाव लड़ा. चुनाव हारने के बाद, वह पुन: भाजपा में लौट आए. हालांकि इसके बाद भाजपा ने उन्हें आगे चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जिसके लिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी और आज बीजद में शामिल हो गए हैं. बीजद के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास ने कहा है कि सोरेन के बीजद में शामिल होने से पार्टी को मजबुती मिलने के साथ ही आगामी पंचायत चुनाव में फायदा मिलेगा.
Home / Odisha / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: अपने समर्थकों के साथ बीजद में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण सोरेन
Tags Three-tier panchayat elections: Former BJP MLA Laxman Soren joined BJD with his supporters #bbsr
Check Also
कलिंग घाटी हादसे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
ब्रह्मपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजाम जिले के कलिंग घाटी में …