Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / Odisha / अंईठापाली पुलिस ने एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया

अंईठापाली पुलिस ने एटीएम हैकर को गिरफ्तार किया

संबलपुर। संबलपुर समेत आसपास के इलाकों में एटीएम हैक की दर्जनों घटना को अंजाम देनेवाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जय सागर बताया गया है तथा वह पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर का रहनेवाला है। उसके पास से अनेकों एटीएम कार्ड एवं नगद राशि बरामद किया गया है। अंईठापाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरगढ़ जिला के भटली निवासी जयंत साहू पिछले 13 जनवरी को संबलपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने बुढ़ाराजा स्थित इंडियन ओवरसीसी बैंक के एटीएम काउंटर से रूपया उठाया। इस दौरान पास उपस्थित एक युवक ने चतुरता से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद सिलसिलेवार तरीके से उसने लाखों रूपए की निकासी एवं खरीददारी कर दिया। जब जयंत को इस बात की खबर लगी तो उसने तत्काल पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से लिया और मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई अहम जानकारियां दी है, जिसके बलपर पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ा रही है, बहुत जल्द मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।

About desk

Check Also

अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल

बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram