Friday , March 31 2023
Breaking News
Home / Odisha / व्यवसायी से 10.45 लाख लूटने के मामले में चार गिरफ्तार,

व्यवसायी से 10.45 लाख लूटने के मामले में चार गिरफ्तार,

  •  2.15 लाख रुपये, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल बरामद

    कटक. चौद्वार पुलिस ने एक कपड़ा व्यवसायी से 10.45 लाख रुपये लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2.15 लाख रुपये, दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल बरामद किया गया है. यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार फरवरी को जाजपुर के कोरई निवासी नारायण दास अपने शोरूम के लिए कपड़ा खरीदने अपनी कार से चौद्वार होते हुए कटक जा रहे थे. इस दौरान उनके पास 10.45 लाख रुपये थे. बताया गया है कि चाउलिया पुल के पास आठ से दस बदमाशों ने उनकी कार रोका तथा जबरन रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गये. इसमें से एक आरोपी पहचान का था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को धर दबोचा तथा उनसे उपरोक्त बरामदगी हुई. इनकी पहचान खुर्दा जिला के बेगुनिया, नुआगांव निवासी रमेश चंद्र मोहंती (60), जगतसिंहपुर के उतरसासना निवासी मकरा उर्फ रामाकांत मल्लिक (43), कटक किशननगर निवासी रामोनिर्मण दास (42) तथा संतोष साहू (31) के रुप में बतायी गई. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

About desk

Check Also

अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल

बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram