संबलपुर। स्थानीय दानीपली स्थित मैत्रीविहार के एक मकान में सेंध लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मकान मालिक संजयभानू कंध ने इस सिलसिले में अंईठापाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात संजयभानू अपने परिवार के साथ उपर माले के एक कमरे में सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने नीचे के कमरे का दरवाजा तोड़ा और बीस तोला सोने का जेवर एवं नगद 70 हजार रूपया लेकर फरार हो गए। अंईठापाली पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी।
Tags news of sambalpur
Check Also
पुरी में रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में भक्तों को शामिल होने की अनुमति
पुरी. पुरी में विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा और स्नान पूर्णिमा में इस साल …