संबलपुर। गुरूवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभय ने संबलपुर का दौरा किया। इस दौरान श्री अभय आइजी कार्यालय में हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए और 5 टी एवं मो सरकार योजना की सफलताओं के साथ साथ नक्सली गतिविधि एवं इसपर नियंत्रण, साइबर क्राइम एवं नशा कारोबार समेत अन्य अपराधिक विषयों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में आईजी नरसिंह भोल, उत्तरांचल डीआईजी हिमांशु लाल एवं एसटीएफ डीआईजी एन पंकज समेत संबलपुर, बरगढ़, बलांगीर, सोनपुर एवं झारसुगुड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए। इससे पहले श्री अभय बुर्ला पहुंचे और पुलिस प्रशिक्षण संस्थान का मुआएना किया। खबर लिखे जानेतक आईजी कार्यालय में बैठक जारी थी।
Tags news of sambalpur
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …