राउरकेला- ओडिशा के ऊर्जा, मध्यम व लघु उद्योग एवं गृह राज्य मंत्री दिव्यशंकर मिश्र ने राउरकेला सरकारी अस्पताल परिसर में माॅडल आश्रय का उद्घाटन किया। इस आश्रय में दूर दराज से आने वाले ग्रामीण अंचलों के मरीजों के परिजनों को यहां रात बिताने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं दूसरी ओर खूले आसमान के नीचे सोने वाले भी इसका लाभ ले सकेंगे। उद्घाटन मौके पर सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण, राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ सरकारी अस्पताल के विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags news of sundargarha
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …