भुवनेश्वर. मंगलवार देर रात कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में एक और करोना संदिग्ध मरीज दाखिल हुआ है. वह जगतसिंहपुर जिले के रहने वाला है तथा पेशे से इंजीनियर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, करोना संदिग्ध मरीज हांगकांग में इंजीनियर के रुप में कार्य कर रहे थे. वे किसी काम से चीन गये थे तथा गत 24 जनवरी को चीन से ओडिशा लौटे हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एससीबी मेडिकल कालेज में वर्तमान में दो संदिग्ध मरीज हैं. अभी तक छह संदिग्धों के नमूने परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिसमें से पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आय़ी है. एक की रिपोर्ट आनी शेष है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह डीएमईटी के निदेशक डा सीबीके मोहंती ने कहा था कि चीन से लौटने वाले कंधमाल जिले के डाक्टरी छात्र की रिपोर्ट में करोना वाइरस नहीं है. इस कारण छात्र इस बीमारी के संदेह से मुक्त है. उन्हेंने बताया कि उनके नमूने का परीक्षण करने के लिए पुणे भेजा गया था. वहां से रिपोर्ट आ चुकी है. इस रिपोर्ट में करोना वाइरस न होने का उल्लेख है.
Tags news of bbsr
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …